जोधपुर : जिंदा जल गई 2 साल की मासूम, चूल्हे की चिंगारी से लगी झोपड़ी में आग

By: Ankur Mon, 22 Mar 2021 8:13:46

जोधपुर : जिंदा जल गई 2 साल की मासूम, चूल्हे की चिंगारी से लगी झोपड़ी में आग

सोमवार की दोपहर जोधपुर के आऊ कस्बे के बांसवाड़ा नगर ग्राम पंचायत में एक वीभत्स नजारा देखने को मिला जिसमें झोपड़ी में आग लगने से 2 साल की मासूम जिस बिस्तर पर सोई थी उसी पर जिंदा जल गई। सूचना पर भोजासर थाना अधिकारी गोविंद सिंह राजपुरोहित और नायब तहसीलदार रमजान खान मौके पर पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। हांलाकि झोपडी में 4 साल का बेटा भी था जो आग लगते ही बाहर निकल आया। लेकिन बच्ची अंदर ही रह गई और जिंदा जल गई।

भीलों की ढाणी में रहने वाला उम्मेदाराम हमेशा की तरह सुबह मजदूरी पर चला गया। ग्रामीणों ने बताया कि उम्मेदाराम 400 रुपए की मजदूरी पर काम करता है। उम्मेदाराम और उनकी पत्नी पिछले साल ही परिवार से अलग हुए थे। अपनी मेहनत मजदूरी से उन्होंने एक झोपड़ी बनाई थी और दूसरी बनाने की तैयारी कर रहे थे। दोपहर में घरेलू काम निपटा कर उम्मेदराम की पत्नी 4 साल के बेटे सुनील और 2 साल की बेटी पूजा को सुलाकर किसी काम से बाहर गई। इस दौरान चूल्हे की चिंगारी से ऊपर लटक रही झोपड़े की घास ने आग पकड़ ली।

सोमवार को हवा बहुत तेज चल रही थी। ऐसा माना जा रहा है कि झोपड़ी की हिलती हुई घास चूल्हे की चिंगारी के संपर्क में आ गई। आग लगते ही पड़ोस में रहने वाले लोग चिल्लाते हुए मदद को पहुंचे। तब तक अंदर सो रहा सुनील दौड़कर बाहर निकल आया, लेकिन पूजा अंदर आग से घिर गई। उसे बाहर निकलने का मौका नहीं मिल पाया। पूजा की झुलसने से मौत हो गई। झोपड़े में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। मासूम का शव देख पति-पत्नी बिलख उठे।

ये भी पढ़े :

# हरियाणा : हमले में घायल हुए युवक का चल रहा था अस्पताल में इलाज, चौथी मंजिल से कूदकर दी जान

# राजधानी दिल्ली में चल रहा था कैफे की आड़ में हुक्का बार, छह गिरफ्तार

# कानपुर : दोस्तों ने ही दिया दगा, पहले पिलाई शराब फिर खेला लूडो और ले ली जान

# एपल कंपनी पर लगे भ्रामक विज्ञापन के आरोप, देना होगा 14.48 करोड़ जुर्माना

# ट्रक और ट्रेलर के बीच आकर चकनाचूर हुई कार, घायल हुए राजस्थान सेंट्रल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com